कोटा । न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 5 जनवरी 2025 को शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल श्रीनाथपुरम डी कोटा में आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2025 के लिए शिव ज्योति ग्रुप के निदेशक शिक्षाविद एवं समाजसेवी महेश गुप्ता को सम्भागीय संयोजक नियुक्त किया है
हाडौती गौरव सम्मान 2025 के कार्यक्रम संयोजक के0के0 शर्मा" कमल" ने बताया कि कोटा संभाग की प्रतिभाओ को आगे लाने व् हाडौती गौरव सम्मान 2025 के लिए शिव ज्योति ग्रुप के निदेशक शिक्षाविद एवं समाजसेवी महेश गुप्ता को नियुक्त किया है,
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि जनता, जनार्दन के सहयोग सेे हाडौती गौरव सम्मान समारोह निरन्तर रखे जाने के प्रयास किये जायेंगे । श्री मति शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से हाडौती गौरव सम्मान 2025 में कोटा सम्भाग के चारो जिलो कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़ ,के ,स्वतन्त्रता सेनानी, शहीद परिवारो के परिजन, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी,कवि, साहित्यकार, छात्र, छात्राएं, साहित्यकार, उन्नत कृषक, चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनसेवक, महिला उत्थान,स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, खेल, समेंत अनेक क्षेत्रो में सर्व समाज के ख्याति प्राप्त 101 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।जिसके लिए 25 दिसंबर तक आवेदन आमन्त्रित किये गए है। शिव ज्योति ग्रुप के निदेशक शिक्षाविद एवं समाजसेवी महेश गुप्ता के हाडौती गौरव सम्मान 2025 के सम्भागीय संयोजक बनने पर न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा, सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ,कोषाध्यक्ष दिनेश पोटर समेत सोसायटी सदस्यों , समाजसेवियों ने बधाई दी,व् सम्भाग की प्रतिभाओ को आगे लाकर सम्मानित करने का आग्रह किया। शिव ज्योति ग्रुप के निदेशक शिक्षा वित्त एवं समाजसेवी महेश गुप्ता के हाडोती गौरव सम्मान 2025 के संभागीय संयोजक बनने पर हाडोती संभाग में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उनके नेतृत्व में संभाग की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।