सिटी एसपी डा अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर मे कोचिंग संस्थानो, पार्को, शराब के ठेको के आस पास में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबी व्यक्तियों को पकडने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी कुन्हाडी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भंवरलाल को दी गई। भंवरलाल ने पुलिस टीम का गठन किया। सब इंस्पेक्टर भंवरलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये नाका चुंगी शराब के ठेके के पास, एक्जोटिका गार्डन के सामने से कोटा बून्दी रोड एंव कुन्हाडी पैट्रोल पम्प के पास स्थित ठेकों के आस पास आम रास्तों पर शराब पीकर उत्पात मचाते हुए 32 जनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों के नाम इस प्रकार हैं।
नासीर, रामचरण
लोकेश,जीतु, तुफान,
दिनेश विकास,
कामेश्वर, किशन, शैतान सिंह, गिरिराज
सत्यनारायण,
रामभरोस,महेन्द्र,
शवसिंह, अर्जुन सिंह,
कैलाश, हिम्मत, भूपेन्द्र सिंह,
लोकेश,राधेश्याम, मुकेश, बन्टी,भैरुलाल,बनवारी, रामसेवक,अजय,लक्ष्मण,अर्जुन सिंह, कैलाश,हिम्मत है।