कोटा ।राजकीय विधि महाविद्यालय कोटा द्वारा विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आज प्रवेश की अंतरिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है प्रवेशित छात्र-छात्राओं को 21 से 23 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर और प्रवेश शुल्क नगद के रूप में जमा करवाना है कोटा में एवं अन्य शहरों में विधि के क्षेत्र में विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता अत्यंत बढ़ रही है और राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अत्यंत चुनौती पूर्वक मुकाबला होता जा रहा है प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए मात्र 120 सीटों के लिए विधि महाविद्यालय कोटा में प्रवेश के लिए 458 आवेदन प्राप्त हुए,विद्यार्थियों के बीच चुनौती पूर्वक अपनी अपनी सीटें सुरक्षित कर ली गई है निर्वतमान छात्र संघ उपाध्यक्ष निकिता वर्मा एडवोकेट एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुर्लभ चौहान एडवोकेट का कहना हैं कि विधि के क्षेत्र में भी अब प्रतियोगिता अत्यंत तेजी से बढ़ती जा रही है। निकिता वर्मा ने बताया कि सामान्य वर्षों से कट ऑफ में बढ़ोतरी हुई है।