GMCH STORIES

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स से हुई रू-ब-रू    

( Read 924 Times)

12 Nov 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी 

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स से हुई रू-ब-रू    

कोटा. शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कोचिंग स्टूडेंट्स से कहा कि कोई भी परेशान करे तो पुलिस को जरूर बताएं, हम आपके साथ हैं। कोटा में कॉचिंग स्टूडेंट की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में मोबाइल एप- लॉन्च किया गया है जिसका पैनिक बटन दबाते ही पुलिस पहुंच जाएगी।
वे सोमवार दोपहर मोशन एजुकेशन के दक्ष-2 कैम्पस में कोचिंग स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहीं थीं। डॉ. अमृता दुहन ने  कहा कि देश के कोने-कोने से कोचिंग के लिए विद्यार्थी कोटा आते हैं। अभिभावकों के मन में स्वाभाविक रूप से बच्चों के लिए चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान, पुलिस और प्रशासन ही नहीं, हर कोटावासी बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। इसके मद्देनजर छात्र-छात्राओं के लिए कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट्स-एसओएस नाम से एक एप्लीकेशन तैयार की गई है। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। छात्र-छात्रा जब भी कभी अपने आपको असुरक्षित महसूस करें तो एप्लीकेशन का पैनिक बटन दबा सकते हैं। इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और दिए गए नंबर्स पर तुरंत प्रसारित होगी। पुलिस तत्काल दी हुई लोकेशन पर पहुंचकर स्टूडेंट को संभालेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्टूडेंट्स का डाटा सेफ रहेगा,  डाटा लीक नहीं किया जाएगा। इसके अलावा भी आपको कोई धमका रहा है, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट वा वीडियो अपलोड कर रहा है तो ऐसी सूचनाओं की शिकायत भी पुलिस को कर सकते हैं। 
पुलिस अधीक्षक ने स्टूडेंट्स को सायबर सिक्योरिटी के टिप्स देते हुए बताया कि कोई भी बहुत आसानी से रुपए कमाने का लालच दे तो सतर्क हो जाएं। उन्होंने डिजिटल दुनिया में खुद को सुरक्षित रखने, संभावित ऑनलाइन खतरों को पहचानने और व्यक्तिगत सुरक्षा को समझने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए। इससे पहले  ज्वाइंट डायरेक्टर और नीट डिवीजन के हेड अमित वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर डॉ आशीष माहेश्वरी और आशीष बाजपेयी ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। दादाबाड़ी थाना प्रभारी प्रेमसिंह और सायबर सिक्योरिटी थाना प्रभारी सतीशकुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सीनियर फेकल्टी रेनू सिंह ने किया।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like