GMCH STORIES

डॉक्टरों की लापरवाही से नाबालिक का हाथ काटा, वार्ड पार्षद सोनू अब्बासी के नेतृत्व में ज्ञापन

( Read 656 Times)

18 Oct 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

डॉक्टरों की लापरवाही से नाबालिक का हाथ काटा, वार्ड पार्षद सोनू अब्बासी के नेतृत्व में ज्ञापन

कोटा । वार्ड पार्षद सोनू अब्बासी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार आज जिला कलेक्टर से मिला और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ मुआवजा दिलाने की भी मांग रखी। वार्ड पार्षद सोनू अब्बासी ने बताया कि   किशोरपुरा निवासी इनायतन को।मुआवजा देने की मांग की। वार्ड पार्षद सोनू अब्बासी के समाज के नागरिक और पीड़ित परिवार आज जिला कलेक्टर  से मिला और इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टर पर कार्यवाही करने और पीड़ित इनायत को सरकार की और से मुआवजा, दिलाये जाने की मांग की। जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जाँच के आदेश जारी किये
यह हैं पुरा मामला 
 20 सितंबर को किशोरपुरा कोटा निवासी नाबालिग बच्चा मौहम्मद इनायत पुत्र हिदायत अली उम्र 10 वर्ष दुर्घटना में घायल होकर  एमबीएस हॉस्पिटल  में उपचार के लिए भर्ती हुआ।  एमबीएस हॉस्पिटल ड्यूटी डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती गई और आनन-फानन में उपचार के दौरान बच्चे के हाथ की चोट पर प्लास्टर बांध दिया। जिससे पीड़ित बच्चे के हाथ में इन्फेक्शन हो गया है। इस इन्फेक्शन के चलते  24 सितंबर को दुबारा इलाज के लिए महाराव भीम सिंह अस्पताल पहुँचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने सीरियस मामला होने पर भर्ती किया। 26 सितंबर को ऑपरेशन कर बच्चे का एक हाथ काट दिया गया। जो एक गंभीर लापरवाही है।एमबीएस हॉस्पिटल के डॉक्टरों की इस गंभीर लापरवाही के चलते  नाबालिग बच्चे को शरीर के आवश्यक अहम अंग से हाथ धोना पड गया है।चुकी पीड़ित बच्चा अभी नाबालिग है। उसके सामने जीने के लिए एक विशाल जिंदगी पडी है।जबकि पीड़ित अभी भी एम  बी एस हॉस्पिटल पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बेड 18 में भर्ती हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like