GMCH STORIES

मदन जायसवाल , महासभा एवम् युवराज सुवालका  युवा महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित , राजस्थानी मेजबानी  से मेहमान हुए अभिभूत

( Read 2153 Times)

18 Sep 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी 

मदन जायसवाल , महासभा एवम् युवराज सुवालका  युवा महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित , राजस्थानी मेजबानी  से मेहमान हुए अभिभूत

कोटा | अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की उच्चाधिकार समिति की बैठक रविवार को सुवालका रिसॉर्ट कोटा में आयोजित हुई जहां अहमदाबाद के मदन लाल जायसवाल को महासभा का आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा के युवराज सुवालका को युवा महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया ।
                राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश मेवाड़ा एवम् सचिव राधेश्याम पारेता ने बताया कि उच्चाधिकार समिति की बैठक की शुरुआत झंडा रोहण एवं कुलाधिदेव राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं आरती के साथ हुई । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल ने की । संचालन राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चंद झरीवाल ने किया ।
                  उन्होंने बताया किआगामी 17 नवंबर को अहमदाबाद गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली हैं जहां नए अध्यक्ष को कार्यभार ग्रहण करना , उस निमित्त बैठक मे पारित प्रस्ताव के अनुसार मदन लाल जायसवाल को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया । साथ ही अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा के आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए युवराज सुवालका का नाम सर्वसम्मति से फाइनल किया गया । 
             प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सुवालका एवम् जिलाध्यक्ष नरेश सुवालका ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा कलर पार्टी के साथ उन्हें मंच तक ले जाया गया जहां सभी बाहर से पधारे हुए मेहमानों का मातृशक्ति ने तिलक अक्षत लगाकर स्वागत अभिनंदन किया वही बेज लगाकर दुपट्टा पहना कर और साफा बंधवाकर उनका भावभीना स्वागत किया गया । राजस्थानी स्वागत सरकार से सभी अतिथि अभिभूत थे । बैठक में सामाजिक दृष्टि से समाज उत्थान के लिए कार्य करने,  राजनीतिक क्षेत्र में अपने पेठ बढ़ाने, नारी शक्ति सम्मान  और समाज के बालक बालिकाओं में शिक्षा के उजियारे के  प्रस्ताव पारित किए गए।बैठक में मुख्य रूप से राजीव जायसवाल, ध्रुव चंद जायसवाल  , संजय जायसवाल , महेश जायसवाल , कृष्ण कुमार भगत , श्रीमती पूनम गुप्ता , श्रीमती मनीषा सुहालका , एस0पी0 सुमन , हंसा कलवार ,आरती जायसवाल , ज्योति मेवाड़ा , मेघा सुवालका, चन्द्र शेखर मेवाड़ा , दीपक सुवालका , अनिल सुवालका, गजेंद्र पारेता , अमित पारेता, राजेंद्र सुवालका, मुकेश मेवाड़ा , विक्रम पार्थ, चेतन पारेता , लक्की पारेता, दीपेश पारेता  , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like