कोटा । लाडपुरा पंचायत समिति प्रधान व कांग्रेस नेता नईम उद्दीन गुड्डू के जन्म दिवस के उपलक्ष में इस वर्ष भी लगातार 8वां रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसमे कोटा शहर के बोहरा मैरिज गार्डन नया नोहरा, मंडाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कैथुन में जखोड़ा स्थित निजी गुड्डू फार्म हाउस पर रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं इसमें हर साल की तरह इस साल भी सेंकड़ो की संख्या में समर्थक, पार्टी कार्यकर्त्ता व आमजन भाग लेंगे रक्तदान शिवरों में एकत्रित होने वाला रक्त पुरे वर्ष ज़रूरत मंदो और थैलीसीमिया के बच्चों के काम आता है शिविरों में कई समाज सेवी संस्थाएं व सामाजिक संघटन भी शामिल होते हैं पार्टी कार्यकर्त्ता ने अधिक से अधिक रक्तदान हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से व पूर्व में तैयारी करके पिछले साल 904 यूनिट का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी की है रक्त संग्रहित हेतु mbs ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक कृष्णा ब्लड बैंक कोटा ब्लड बैंक श्री राम ब्लड बैंक व सुधा ब्लड बैंक द्वारा अलग अलग टीम गठित की गई है यह जानकारी लाडपुरा समन्वयक अनिल आनंद ने दी ll