पिछले कईमहीनो से नहीं मिल रही पी जी रेजिडेंट डॉक्टरों की सैलरी और ,स्टाई फंड,डॉक्टरों के सामने खड़ा हुआ आर्थिक संकट, रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर के डी अब्बासी कोटा जनवरी। पिछले कई महीनो से नहीं मिल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की सैलरी और स्टाई फंड को लेकर पी जी रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा प्रेसिडेंट जितेंद्र यादव के नेतृत्व में आज इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यों का दो घंटे बहिष्कार किया और कहा कि ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है जिसके चलते काम करना मुश्किल हो गया है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज महाराव भीम सिंह अस्पताल के मुख्य द्वार पर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। पी जी रेजिडेंट डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को चेतावनी दी कि यदि रेजिडेंट डॉक्टरों का रुका हुआ स्टाई फंड और वेतन का समय पर भुगतान नहीं किया गया तो वह आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जितेंद्र यादव ने बताया कि 10 जनवरी को भी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर 7 दिन का समय दिया था कि हमारी वाजिब मांगों को पूरा किया जाए लेकिन समय पूरा हो जाने के बाद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए आज सांकेतिक कार्य का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहां की मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुराना वित्तीय वर्षो के डीए के एरियर का भी भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि हॉस्टल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के कमरों के ताले तोड़कर चोरी हो रही है। इन इन मामलों को भी अस्पताल प्रशासन से अवगत करा दिया गया है। इस इस मामले में भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके चलते रेजिडेंट डॉक्टरों में नाराजगी है।