GMCH STORIES

एसपी शरद चौधरी की पुलिस टीम की बड़ी कारवाही

( Read 2270 Times)

04 Sep 23
Share |
Print This Page
एसपी शरद चौधरी की पुलिस टीम की बड़ी कारवाही

कोटा ।सीटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कोटा शहर में अवैध सट्टा व जुआ एंव गतिविधियों की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड एंव एशिया क्रिकेट कप के मध्यनजर क्रिकेट पर सट्टा लगाने वालों को पकड़ने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाने के क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन मे सर्किल सैकंड के पुलिस उपाधीक्षक  खींव सिंह राठौड़ के सुपरविजन मे एक पुलिस टीम का गठन किया जिसमें कुन्हाड़ी थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा, स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी सीआई  नीरज गुप्ता,  हैड कांस्टेबिल सुरेंद्र, रणवीर,  विशाल अवस्थी,  संजय शर्मा कांस्टेबिल  दामोदर  राजेन्द्र , बुद्धाराम अनोपाराम, विकास, सुदामा, शौकत और मुकेश को शामिल किया। इस पुलिस टीम ने   विशाल धाकड उर्फ कालू पुत्र बाबूलाल जाति धाकड उम्र 25 साल निवासी होली का खूट बृजराजपुरा थाना मकबरा कोटा शहर हाल विनोदजी के मकान में किराये से लालबुर्ज थाना केथूनीपोल निवासी विशाल धाकड उर्फ कालू पुत्र बाबूलाल जाति धाकड को भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाई वाली करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से44,56,46938 रुपए का हिसाब, मय क्रिकेट सट्टा उपकरण एक सैमसंग लेपटाप मय चार्जर, एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का, तीन की-पेड मोबाईल मय चार्जर, एक डायरी सटटा हिसाब की बरामद की है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like