GMCH STORIES

केसर सिंह शेखावत कोटा शहर के एसपी बने

( Read 35864 Times)

01 Jan 22
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

केसर सिंह शेखावत कोटा शहर के एसपी बने

कोटा ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात्रि को 1:30 बजे 118 अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं । 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 

इन अधिकारियों में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार को पदोन्नति देते हुए गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद दिया गया है। इसी के साथ कुछ अधिकारियों को शासन सचिव से प्रमुख शासन सचिव और आरएएस  से आईएएस बने अधिकारियों को भी पोस्टिंग दे दी गई है। इसी प्रकार आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को भी पदोन्नति देते हुए तबादले किए गए हैं।

46 आईएएस का तबादला

अभय कुमार - एसीएस गृह, रक्षा, जेल, परिवहन, वैभव गालरिया- प्रमुख सचिव चिकित्सा विभाग, टी रविकांत- प्रमुख सचिव वित्त राजस्व, सुबीर कुमार प्रमुख सचिव राज्यपाल, नीरज के पवन- संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, डॉ वीना प्रधान- एमडी राजसीको जयपुर, भंवर लाल मेहरा- संभागीय आयुक्त अजमेर, आरती डोगरा सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान, वी सरवन कुमार सचिव गृह विभाग, उर्मिला राजोरिया- आयुक्त आईसीडीएस जयपुर, सुधीर शर्मा- सचिव वित्त बजट विभाग, नरेश कुमार ठकराल सचिव वित्त व्यय विभाग, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी - विशिष्ट सचिव न्याय विभाग, परमेश्वर लाल - विशिष्ट सचिव श्रम विभाग, प्रज्ञा केवलरमानी- अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, रामावतार मीणा- एमडी अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड, रामदयाल मीणा सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, खजान सिंह- सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, एमएल चौहान- सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, लक्ष्मीनारायण मंत्री सदस्य कर बोर्ड अजमेर, इकबाल खान- संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर

37 आईपीएस का तबादला

तेजराज सिंह खरोडिया- उप महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था, राजेश सिंह- उप महानिरीक्षक एसओजी जयपुर, जगदीश शर्मा- उप महानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा जयपुर, राजेंद्र प्रसाद गोयल- उप महानिरीक्षक एसीबी उदयपुर, कालूराम रावत- उप महानिरीक्षक एसीबी जयपुर, सुनील विश्नोई- एसपी सवाईमाधोपुर, शिवराज मीणा-एसपी धौलपुर, भंवर सिंह नाथावत- एसपी सीआईडी सीबी जयपुर, मामन सिंह यादव पुलिस आयुक्त जयपुर मैट्रो, केसर सिंह शेखावत-एसपी कोटा शहर, पूजा अवाना-एसपी जीआरपी अजमेर, मृदुल कछावा पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया-एसपी करौली, वंदिता राणा- पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, विकास सांगवान- एडि. एसपी अजमेर, जयेष्ठा मैत्रयी- एडि. एसपी भीलवाड़ा, अमित कुमार- एडि. एसपी बीकानेर, कुंदन कंवरिया- एडि. एसपी उदयपुर

9 आईएफएस का तबादला

वेंकटेश शर्मा- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास | राजेश कुमार गुप्ता- सचिव मुख्यमंत्री, केसीए अरुण प्रसाद अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन जयपुर, कैलाश चंद मीणा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक भू-संरक्षण जयपुर, पी काथिरवेल- मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, शैलदा |देवल मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जयपुर, एसआर वेंकटेश्वर मर्थी मुख्य वन संरक्षक जोधपुर, हनुमान राम वन संरक्षक वन्य जीव जोधुपर, बेगाराम जाट- वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन जोधपुर


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like