कोटा । प्रशासन गांव के संग अभियान का काश्तकारों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने एक पहल की है, तहसील कनवास के काश्तकार जिनकी भूमि उनके निवास स्थान या तहसील कनवास के किसी भी ग्राम में है और वे अपनी सहमति से भूमि का बंटवारा कराने चाहते हैं, वे तहसीलदार कनवास आमोद कुमार माथुर के वॉटसप नबंर 9414399392 पर मैसेज कर सूचना कर सकते हैं कि उनकी भूमि तहसील कनवास के ग्राम में स्थित है का पूरा विवरण देकर अपनी आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा कराने चाहते हैं। तहसीलदार कनवास को सूचना प्राप्त होने पर वे पटवारियों को सम्बन्धित काश्तकारों से सम्पर्क करने के निर्देश दिये जायेंगे व काश्तकारों को जानकारी देते हुये बंटवारे के दस्तावेजों पर रिपोर्ट कर बंटवारे तैयार किये जायेंगे, तथा काश्तकारों के ग्राम पंचायत में शिविर के दिन भूमि का बंटवारा किया जायेगा। इस से शिविर वाले ग्राम पंचायत से भिन्न ग्राम पंचायत के निवासी काश्तकारों को भी लाभ मिल सकेगा।और उनका बंटवारा उनके निवास वाली ग्राम पंचायत के शिविर में करवाया जा सकेगा।