कोटा । कोरोनाकाल से अब तक लगातार आमजन के साथ सदैव खड़े रहने वाले पत्रकार एवं व्यापारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए होलसेल हाडोती व्यापार संघ ,पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे एवं गीता आश्रम सत्संग समिति के तत्वावधान में 3 अक्टूबर रविवार को निशुल्क चिकित्सा एवं जांच उपचार किया जावेगा।*
*चिकित्सा शिविर संयोजक एवं होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाड़ौती संभाग के अध्यक्ष पंकज बागड़ी एवं पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे के जिला अध्यक्ष केके शर्मा कमल ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के द्वारा तथा व्यापारियों के द्वारा आमजन के साथ आने वाली विभिन्न विधाओं के समय भी चाहे कोरोना महामारी हो या बाढ़ की विभीषिका हो पत्रकार एवं व्यापारियों ने सदैव आगे रहकर आमजन की सेवा किसी न किसी रूप से की है ऐसे में पत्रकारों एवं व्यापारियों का स्वास्थ्य चेकअप भी होना जरूरी है इसी को मद्देनजर रखते हुए 3 अक्टूबर रविवार को गीता भवन सरोवर टॉकीज के पास कोटा पर प्रातः 9:00 से 2:00 बजे तक विशाल निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन रखा गया । पत्रकारों एवं व्यापारियों के साथ ही इनके परिवारजनों को भी निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।*
*यह चिकित्सक देंगे सेवाएं*
*डॉ राजेंद्र भारद्वाज वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ लोकमणि गुप्ता वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक, डॉ मुकेश दाधीच वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक,**
*डॉ आर सी उपाध्याय वरिष्ठ जनरल फिजीशियन, *डॉ अभिनव सोनी हड्डी एवं रीड की रोग विशेषज्ञ मारुति हॉस्पिटल *रंगबाड़ी,डॉ रजत उपाध्याय दंत रोग विशेषज्ञ ,डॉ रघुनंदन शर्मा वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक ,डॉ चंद्रेश तिवारी आयुर्वेदिक एवं अग्निकर्म विशेषज्ञ, डॉक्टर रोहित दाधीच बेरियाट्रिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन विशेषज्ञ ,डॉ प्रियंका बागड़ी दंत रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर वीरेश बेरीवाल किशोर एवं शिशु स्वास्थ्य रोग विशेषज्ञ, डॉ सुरेश पांण्डेय नेत्र विशेषज्ञ सुवि नेत्र चिकित्सालय , डॉ रनेंद्र जीत सिंह दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ ,डॉ शैली भाटी होम्योपैथी चिकित्सक तथा डॉ राम हेत नागर आयुर्वेद चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।*
*तनाव मुक्त जीवन जीने की कला भी सीखेंगे पत्रकार एवं व्यापारी*
*पत्रकारों एवं व्यापारियों को चुस्त-दुरुस्त स्वस्थ व मस्त रखने के लिए डॉ अब्दुल हदीस फिजियोथैरेपिस्ट , डॉ संदीप वैष्णव एमपीटी न्यूरोलॉजी एवं वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट,डॉ स्वाति एम जैन सुजॉक मैग्नेट थेरेपी विशेषज्ञ डॉ वितुल खंडेलवाल फिजीशियन एवं योगाचार्य चिकित्सक, नीरज जैन न्यूट्रिशन एक्सपर्ट काउंसलर, डॉ राजेंद्र गुप्ता अपनी सेवाएं देकर पत्रकारों को तनाव मुक्त करने के तौर तरीके बस लाएंगे एवं तनाव मुक्त जीवन के गुर सिखाएंगे।*
*सेहत जांच मशीन रहेगी आकर्षण का केंद्र*
*चिकित्सा शिविर में आने वाले पत्रकारों एवं व्यापारी दोनों तथा उनके परिवार जनों की सेहत की जांच के लिए शिविर में उपलब्ध सेहत जांच मशीन आकर्षण का केंद्र रहेगी जिसके माध्यम से व्यक्ति की सभी जांचें एक ही क्लिक में हो जाएंगीं । मौके पर ही काउंसलर के द्वारा शरीर को स्वस्थ दुरुस्त रखने के तौर तरीकों के बारे में बताया भी जावेगा। शिविर में निशुल्क शुगर बीएमआई,बीपी की जांच की जाएगी।*
*सेवाभावी चिकित्सकों का होगा सम्मान*
*कोरोना काल एवं अपने जीवन में लगातार सतत रूप से आमजन के हितार्थ कार्य करने वाले सेवाभावी चिकित्सकों का चिकित्सा शिविर के दौरान हाडोती होलसेल व्यापार संघ हाडोती संभाग, गीता आश्रम सत्संग समिति ,पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी, मारुति हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रंगबाडी रोड कोटा तथा अन्य संगठनों के द्वारा सम्मान भी किया जावेगा।*
*प्रथम एवं द्वितीय वैक्सीनेशन डोज रहेगी उपलब्ध*
*शिविर में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उपलब्ध रहेगी जिसमें पत्रकार गण व्यापारी गण उनके स्टाफ एवं परिजन कोविड- टीकाकरण करवा सकेंगे।*