शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से, प्रेरित होकर ज्योति मित्रों के माध्यम से,शहर में लगातार नेत्रदान का कार्य गति पकड़ रहा है ।
आज सुबह स्टेशन क्षेत्र निवासी संस्था की ज्योति मित्र सोनिया ने अपने पड़ोसी श्यामलाल अरोड़ा जी के निधन के उपरांत उनकी चारों बेटियों संगीता, मोनिका, डॉ सीमा,आरती और बेटे अमित से सहमति लेने के उपरांत नेत्रदान का कार्य सम्पन्न कराया ।
इसी नेत्रदान के ठीक उपरांत वसंत विहार निवासी अरविंद चौपड़ा की धर्मपत्नी विद्या चौपड़ा के आकस्मिक निधन की भी सूचना प्राप्त हुई ,जो की संस्था के ज्योति मित्र प्रतीक जैन (सदस्य तेरापंथ युवक परिषद ,कोटा) की सासू माँ भी थी । उन्होंने तुरंत अपने साले साहब मनीष और ससुर अरविंद जी को सासू मां के नेत्रदान करवाने के लिए प्रेरित किया सहमति मिलते ही इनका नेत्रदान भी निवास स्थान पर संपन्न हुआ ।