GMCH STORIES

जोधपुर-इंदौर वाया जयपुर, जोधपुर-इंदौर वाया अजमेर तथा जयपुर-भोपाल के मध्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

( Read 13382 Times)

24 Dec 20
Share |
Print This Page
जोधपुर-इंदौर वाया जयपुर, जोधपुर-इंदौर वाया अजमेर तथा जयपुर-भोपाल के मध्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ०२ जोडी एवं जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये सभी रेलसेवायें पूर्णतया आरिक्षत रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्फ अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार ः-

०२४५९/०२४६०, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा)

गाडी संख्या ०२४५९, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक २९.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन ०५.०० बजे रवाना होकर २१.१५ बजे इंदौर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२४६०, इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक ३०.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रतिदिन ०६.०० बजे रवाना होकर २२.३० बजे जोधपुर पहचेगी।

समय-सारणी निम्नानुसार रहेगी-

०२४५९, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल

०२४६०, इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल

इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

०४८०१/०४८०२, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल (वाया मारवाड, अजमेर, भीलवाडा)

गाडी संख्या ०४८०१, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक २९.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन ०७.५० बजे रवाना होकर २३.०० बजे इंदौर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८०२, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक ३०.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रतिदिन ०४.३० बजे रवाना होकर १९.४० बजे जोधपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

०९७११/०९७१२, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल

गाडी संख्या ०९७११, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक २९.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से प्रतिदिन १८.२५ बजे रवाना होकर अगले दिन ११.२० बजे भोपाल पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९७१२, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक
३०.१२.२० से अग्रिम आदेशों तक भोपाल से प्रतिदिन १६.३५ बजे रवाना होकर अगले दिन
०९.३० बजे जयपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बे होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like