जैसलमेर । भारत सरकार के बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2024 के तहत राज्य की समस्त ओडीओपी विनिर्माता इकाइयों का ऑनलाईन SSO पोर्टल पर पंजीकरण किया जाना है। जैसलमेर जिले का एक जिला एक उत्पाद येलो स्टोन को चिन्हित किया गया है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक संतौष कुमारी ने बताया कि "राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति-2024" के तहत ओडीओपी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए समस्त लाभ इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा 24 अप्रैल 2025 को ओडीओपी पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा, ताकि जिले के उद्यमियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि पंजीकरण के लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, एसएसओ आईडी, आधार कार्ड, पैनकार्ड, उद्यम पंजीकरण, विक्रय बिल और उत्पाद के फोटोग्राफ्स लाने होंगे।