GMCH STORIES

पृथ्वी दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( Read 334 Times)

23 Apr 25
Share |
Print This Page

पृथ्वी दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

(MOHSINA BANO)

जैसलमेर। पर्यावरण समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देश पर पृथ्वी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिले में विविध कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन वन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला परिषद और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम "Our Power, Our Planet – हमारी शक्ति, हमारा गृह" रही।

उपवन संरक्षक कुमार शुभम ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण, साफ-सफाई अभियान सहित "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। गड़सीसर सर्किल से हनुमान सर्किल तक विद्यार्थियों व वन विभाग कर्मियों की प्रभात फेरी भी निकाली गई।

करणी बाल मंदिर विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ADJ, ADR कोर्ट जैसलमेर के किशोर कुमार तालेपा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर "Silent 60" अभियान के तहत 1 मिनट का मौन रखकर पृथ्वी की प्राकृतिक ध्वनियों को महसूस करने का आग्रह छात्रों से किया गया। विद्यालय में चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि किशोर कुमार तालेपा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को जागरूकता का प्रभावी माध्यम बताते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में उपवन संरक्षक ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आमजन, विशेषकर बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण, प्लास्टिक उपयोग में कमी और जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में सामूहिक प्रयास की अपील की। साथ ही कहा कि "एक स्वस्थ पृथ्वी ही हमारे सुरक्षित भविष्य की गारंटी है।"


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like