(mohsina bano)
जैसलमेर।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति व आगामी कार्यों की समीक्षा की गई।
उन्होंने जलदाय व विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखें। अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी. मीणा को समर कन्टिजेंसी प्लान के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
नलकूपों का प्राथमिकता से करें विद्युतीकरण
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग को जलदाय विभाग के नलकूपों का शीघ्र विद्युतीकरण करने व पीएम सूर्यघर योजना में जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने पर भी बल दिया।
गर्मी जनित बीमारियों से बचाव के निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्मी जनित बीमारियों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को कहा गया। हीट वेव से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों के निर्देश भी दिए गए।
सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पालनहार योजना एवं पेंशनर्स सत्यापन आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिए।
विद्यालयों में चारदीवारी व शौचालय निर्माण पर जोर
जिन विद्यालयों में चारदीवारी व शौचालय का निर्माण लंबित है, वहां शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बिजलीविहीन विद्यालयों में कनेक्शन की प्रक्रिया को तेज करने पर बल दिया गया।
स्थानीय विकास योजनाओं की समीक्षा
सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पूर्ण कार्यों के प्रमाण-पत्र समय पर जारी करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांदू, नगर परिषद आयुक्त लाजपाल सिंह सोढ़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।