GMCH STORIES

ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजनों की सुनी समस्याएं,

( Read 292 Times)

19 Apr 25
Share |
Print This Page

जैसलमेर, जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत रामदेवरा में रात्रि चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए आमजन अपनी शिकायतों को उचित मंच पर रखें एवं निस्तारण में प्रशासन का यथा आवश्यक सहयोग करें। साथ ही उन्होंने वर्तमान में जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर ढंग से कार्य करने एवं अलर्ट मोड पर रहने के आवश्यक-दिशा निर्देश प्रदान किए है।

रात्रि चौपाल में रामदेवरा एवं आस-पास से आए ग्रामीणों ने पानी व बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण कार्यो, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा के पात्र एवं अपात्र परिवारों के नाम जुड़वाने एवं हटवाने, तारबंदी, अवैध मार्ग, अतिक्रमण, अवैध कब्जा सहित अन्य समस्याओं की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर सिंह ने आमजन से अपील की हैं कि वे अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखें ताकि समस्याओं का समयबद्व त्वरित गति से समाधान किया जा सकें। साथ ही उन्होंने आमजन से भीषण गर्मी को मध्यनजर रखते हुए बेवजह घरों से बाहर न निकलने एवं आवश्यकता होने पर ही पर्याप्त सुरक्षा उपायों एवं गाइडलाईन की पालना करते हुए बाहर निकलने की बात कही। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने से बचा जा सकें।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like