(mohsina bano)
जैसलमेर।
जिले में बढ़ती गर्मी और हीट वेव की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी तैयारियां पूर्ण रखें।
कलक्टर सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की निरंतर आपूर्ति, बिजली की निर्बाध व्यवस्था और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग पहले से ही सभी आवश्यक कदम उठाएं। आमजन को राहत देने के लिए उन्हें जागरूक करने के प्रयास भी किए जाएं।
उन्होंने जलदाय और विद्युत विभाग को आपसी समन्वय से कार्य कर टैंकर आपूर्ति वाले क्षेत्रों की तैयारियां अभी से पूर्ण करने, लो व हाई वोल्टेज की समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त ट्रांसफॉर्मर लगाने और बिजली की बाधा से जलापूर्ति प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, और जांच सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी क्षेत्रों में एंटी-लार्वा गतिविधियां, स्वच्छता अभियान और कार्यालय परिसरों में जलजमाव न होने देने के निर्देश भी दिए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि समय रहते सभी विभाग अपनी तैयारी पूर्ण करें ताकि हीट वेव के दौरान आमजन को कोई असुविधा न हो और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।