जैसलमेर, जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में हीटवेव के मद्देनजर संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें। जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्बाध बिजली सप्लाई करने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही हीट वेव से बचाव के लिये आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
जिले में बढती गर्मी के कारण बनी हिटवेव की स्थिति के मद्देनजर जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने हीट वेव के दौरान मौसमी बीमारियों के उपचार, मेडिकल विभाग की तैयारियों, गर्मी के मौसम में विद्युत एवं जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा विभाग सभी तैयारियां समयपूर्वक पूर्ण करें। साथ ही संबंधित अधिकारी पर्याप्त दवाईयों की उपलब्घता एवं जांच की सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें।
पेयजल-विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें
जिला कलक्टर सिंह ने पेयजल व विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। आमजन की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कर आमजन को त्वरित राहत प्रदान करें। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारी भी नियमित रूप से पेयजल-विद्युत आपूर्ति की मॉनिटरिंग व निरीक्षण करें ताकि आमजन को पेयजल-विद्युत के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जलदाय एवं विद्युत विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत प्रदान करें। एवं नहरबंदी की स्थिति में आवश्यक समन्वय रखे। उन्होंने कहा कि टैंकर से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की तैयारी अभी से पूरी कर ली जाए। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को लो और हाई वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए। पेयजल आपूर्ति में बिजली से कोई बाधा न आए, इसका विशेष ध्यान रखें।
मौसमी बीमारियों की आवश्यक रोकथाम के लिये संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समय रहते सभी क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां की जायें। एवं राजकीय कार्यालयों में भी नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करवाते हुए कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हीट वेव से बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ संबंधित विभाग भी तैयारियां पूर्ण रखें।
अस्पतालों में जरूरी इंतजाम समय रहते करें पूरे
चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में