जैसलमेर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि दुरस्थ मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एवं राजीविका स्वयं महिला सहायता समूहों की महिलाओं कोे बेहतर ढंग से आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके उत्थान की दिशा में अहम् भूमिका निभा रहा है। इस विशाल ऋण वितरण समारोह के मौके पर जिले की विभिन्न क्षेत्रों व ग्रामीणॉंचलों से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 700 से अधिक महिलाओं ने अपने आप को जीविकोपार्जन के लिए स्वावलम्बन बनाने की दिशा में स्वयं का छोटा-मोटा काम धंधा चलाने के लिए बैंक से ऋण लेकर बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई जो अपने आप में एक मिशाल कायम की है।
बैंक के महाप्रबंधक धीरेन्द्र जीनगर ने बताया कि इस विशाल ऋण वितरण समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, समाजसेवी दलपतराम हिंगड़ा, जुगल व्यास सवाईसिंह गोगली, कंवराजसिंह चौहान, विरेन्द्र सिंह हमीरा, सुशील व्यास, मनोहरसिंह अड़बाला, बलवंत सिंह भाटी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जोधपुर रोड़ स्थित डेजर्ट ट्युलिप होटल जैसलमेर में आयोजित विशाल ऋण वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने अपना स्वयं का रोजगार चलाने के लिए जिले के 1786 लाभार्थियों को कुल 13 करोड़ रुपये से अधिक ऋण राशि के चैक वितरित किए। ये चैक पाकर सभी स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी महिलाएॅ अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही थी।
केबिनेट मंत्री ने अपने उद्बोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणीय भूमिका निभाने के लिए आरएमजीबी मरुधरा ग्रामीण बैंक की मुक्त कंठों से सराहना करते हुए उन्होंने लाभार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, लखपति दीदी योजना के विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं सभी से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतीराज अधिनियमों के अन्तर्गत जिले की हर ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा संपूर्ण जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचतायत को सफाई व्यवस्था के लिये प्रतिमाह राशि दिये जाने का प्रावधान कर रखा हुआ है, इसलिये सभी पंचायतों को इस राशि का उपयोग गांव में बेहतरीन ढंग से स्वच्छता की ओर कदम उठाते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए अ