GMCH STORIES

राजस्थान दिवस पर निवेश उत्सव का भव्य आयोजन

( Read 1553 Times)

01 Apr 25
Share |
Print This Page

राजस्थान दिवस पर निवेश उत्सव का भव्य आयोजन

(mohsina bano)

जयपुर – राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह 2025 के अंतर्गत राज्य स्तरीय निवेश उत्सव और राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 का आयोजन जयपुर में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निवेशकों को वर्चुअली संबोधित किया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को किया प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सरलीकृत नियम और अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है, जिससे आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।

इस अवसर पर एमओयू ट्रैकिंग के लिए मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया और तीन नई नीतियों – राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, डेटा सेंटर पॉलिसी, टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी की शुरुआत की गई। साथ ही राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स का शुभारंभ भी किया गया।

जिला स्तरीय निवेश उत्सव का जैसलमेर में आयोजन

राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जैन उत्कर्ष भवन, जैसलमेर में जिला स्तरीय निवेश उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक, जिला प्रमुख और जिला कलेक्टर की उपस्थिति में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एजेंसी और ममताराव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जैसलमेर में निवेश की अपार संभावनाएं

जैसलमेर विधायक ने कहा कि जिला पर्यटन, खनिज संपदा और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे सोलर एवं पवन ऊर्जा का बड़ा हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निवेशकों से जैसलमेर के आर्थिक एवं सर्वांगीण विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, तहसीलदार पारसमल राठौड़, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक संतोष कुमारी, समाजसेवी महेंद्र व्यास, कंवराजसिंह चौहान, सुशील कुमार व्यास, जुगल बोहरा, कमल भाटिया और जैन भवन प्रभारी नेमीचंद जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह 2025 के तहत यह आयोजन निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करने और राज्य के आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like