जैसलमेर। राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को रामगढ़ रोड स्थित दी थार हेरिटेज म्यूजियम आमजन और विद्यार्थियों के लिए निशुल्क खुला रहेगा।
ट्रस्टी जुगल किशोर भाटिया ने बताया कि संग्रहालय के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे और मरू प्रदेश की लोक संस्कृति एवं विविध कलाओं पर परिचर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि संग्रहालय में प्राचीन समुद्री जीवाश्म, हस्तलिखित पांडुलिपियां, राजकीय पत्र, प्राचीन ज्ञान चौपड़, पुराने सिक्के, मिट्टी के बर्तन, कलात्मक कोठारिया, लोक वाद्य यंत्र, हाथी दांत का चूड़ा, अफीम छलनी, नापतोल के बाट, झूला आदि दुर्लभ वस्तुएं प्रदर्शित हैं।
पर्यटन एवं कला प्रेमी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी से संग्रहालय अवलोकन का आग्रह किया है।