GMCH STORIES

जैसलमेर मुख्य मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सों की आवक शुरू

( Read 765 Times)

26 Mar 25
Share |
Print This Page
जैसलमेर मुख्य मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सों की आवक शुरू

जैसलमेर। जैसलमेर में स्थित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में बुधवार को कृषि जिन्स जीरा की आवक शुरू हुई इस मौके पर कृषि उपज मण्डी समिति  प्रशासक (अतिरिक्त जिला कलक्टर, जैसलमेर) परसाराम ने गणेश पूजन कर कृषि जिन्स की नीलामी की बोली शुरू करवाई तथा कृषि जिन्स मण्डी प्रांगण में लाने वाले प्रथम पांच किसानो का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

जीरे की नीलामी बोली में रमण बिसाणी, जय प्रकाश डांगरा, जसुल कपूरिया, जैसल कुमावत, दिनेश कुमार मालू, आनंद कुमार शारदा , राहुल कपूरिया, तेजाराम , जेठाराम, जगदीश झंवर आदि ने भाग लिया। मण्डी समिति प्रशासन ने बताया कि इस मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्स की नीलामी प्रक्रिया से पहली बार खरीद प्रक्रिया शुरू हुई हे जिसमे जीरे का उच्चतम भाव 22100 व न्यूनतम भाव 18700 प्रति किं्वटल रहा।

इस दौरान प्रशासक परसाराम ने व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि मण्डी प्रांगण में खुली नीलामी बोली प्रक्रिया अपनाकर किसानो को उनकी उपज का उच्चतम मूल्य दिया जाना सुनिश्चित करे जिससे कि जैसलमेर जिले की उपज बाहर लेजाकर नहीं बेचनी पड़े । स्थानीय खरीद होने से किसानो के साथ साथ व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा तथा अतिरिक्त स्थानीय रोजगार सृजित होंगे।

गौरतलब है कि बजट 2024-25 में जैसलमेर में जीरा मण्डी की घोषणा की गयी है जिसके क्रम में मुख्य मण्डी प्रांगण जैसलमेर में उपलब्ध आधारभूत संरचना में ही जीरे की खुली नीलामी बोली द्वारा खरीद प्रक्रिया शुरू की गयी है।

राम प्रताप सिंह (सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, जैसलमेर) ने बताया कि विगत कुछ समय से किसानो से संवाद एवं प्रचार प्रसार तथा स्थानीय अनाज व्यापारियों के सहयोग से आज मंडी प्रांगन में जीरे की आवक शुरू हुई है। यंहा आने वाली सभी कृषि जिन्सों की पारदर्शी तरीके से खुली नीलामी बोली द्वारा खरीद की जाएगी। किसानो को उनकी उपज का सही एवं अधिकतम मूल्य दिलवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। किसानो से भी निवेदन है कि अपनी उपज को बाहर न बेच कर कृषि मंडी प्रांगन में ही लाकर बेचे एवं अधिकतम मूल्य प्राप्त करे।

राजू सिंह भाटी, देरावर सिंह, शोभपूरी (किसान ) ने बताया कि हमे हमारी फसल जीरे का सही एवं उच्चतम मूल्य प्राप्त हुआ है हम सभी किसान भाइयों से आग्रह करते है की अपनी फसल मंडी प्रांगन में ही लाकर बेचे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like