जैसलमेर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रामदेवरा से पोकरण के बीच ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को लेकर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रेल मंत्री का इस 13.38 किमी की परियोजना के डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति दिलाने के लिए उनका ध्यानाकर्षित कराया। शेखावत ने कहा कि यह लाइन स्थानीय स्तर पर न केवल रेल यात्रियों को कम समय में अधिक सुविधा प्रदान करेगी, अपितु रेलवे को भी इससे अनेक ढांचागत लाभ होंगे। रेल मंत्री वैष्णव ने शेखावत को आश्वासन दिया है कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस प्रक्रिया पर दृष्टि रखेंगे।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि जल्द ही रामदेवरा-पोकरण बीजी लाइन पर कार्य प्रारंभ होगा। शेखावत ने सकारात्मक चर्चा के दौरान पोकरण में यात्री ट्रेनों के ठहराव और सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। रेल मंत्री ने इस विषय पर भी सुखद प्रतिक्रिया दी।