(mohsina bano)
जैसलमेर। मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला यूडीआईडी दिव्यांग प्रमाण-पत्र धारक विशेष योग्यजन को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए पावर व्हील चेयर खरीद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये है।
परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी भवानी सिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के क्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग राजस्थान, जयपुर के मंत्री महोदय द्वारा इस संबंध में प्रदत्त किए गये अतिरिक्त लक्ष्य की आवश्यक पूर्ति के लिए मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित विशेष योग्यजनों को पावर व्हील चेयर सहायता के लिए ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित विशेष योग्यजन गांधी कॉलौनी स्थित जिला कार्यालय से आवेदन-पत्र प्राप्त कर आवेदन की पूर्ति कर इस संबंध में आवश्यक वांछित दस्तावेजों सहित मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला यूडीआईडी दिव्यांग प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया मूल निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र अथवा पेंशन पीपीओ की प्रमाणितसुदा प्रति एवं इसके साथ फोटो सलग्ंन कर कार्यालय को प्रेषित करें।