(mohsina bano)
जैसलमेर। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर के द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट काआयोजन 26 मार्च बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई. टी.आई.), गॉधी कॉलोनी रोड़, जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस कैम्पस प्लेसमेंट में बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथही विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा युवाओं को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी एवं बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में आरएसएलडीसी के माध्यम से कौशल विकास में प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की जायेगी ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सकें।
उन्होंने जिले के बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया कि वे 26 मार्च को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई. टी.आई.), गॉधी कॉलोनी रोड़, जैसलमेर में उपस्थित होवें।