GMCH STORIES

सीएमएचओ डॉ. पालीवाल ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

( Read 549 Times)

26 Mar 25
रेटिंग 3/ 5
Share |
Print This Page

सीएमएचओ डॉ. पालीवाल ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

(mohsina bano)

जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने सोमवार को सीएचसी मोहनगढ़, नाचना तथा उप स्वास्थ्य केंद्र हड्डा, काणोद एवं ताड़ाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीसीएमओ नाचना डॉ. केशरसिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों और विभागीय कार्मिकों से स्वास्थ्य सूचकांक, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच और परिवार कल्याण योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने सभी स्वास्थ्य सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।

डॉ. पालीवाल ने क्षेत्र में शेष आयुष्मान कार्डों का अविलंब वितरण सुनिश्चित करने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सतत प्रयास करने और निर्धारित गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही, लेबर रूम प्रबंधन, अस्पताल की साफ-सफाई और प्रसव पूर्व जांच संबंधी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना और लाड़ो योजना के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का ऑनलाइन भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान परम सुख सैनी भी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like