GMCH STORIES

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने ली पोकरण में जिला अधिकारियों की बैठक

( Read 724 Times)

24 Mar 25
Share |
Print This Page
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने ली पोकरण में जिला अधिकारियों की बैठक

जैसलमेर। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने गर्मी ऋतु को ध्यान में रखते हुए जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे जिले मंे पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रबंधन को बेहतर करके लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें एवं इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि पानी - बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

          केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री शेखावत रविवार को पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय पोकरण के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष मनीष पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी , अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के साथ ही समाजसेविका श्रीमती सुनिता भाटी, समाजसेवी दलपतराम मेघवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

गर्मी में टीम भावना से कार्य कर लोगों को समय पर पिलायें पानी

          बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 15 अप्रेल तक कंटीजेन्सी प्लान के तहत जो भी कार्यवाही करनी है वे कर देें एवं जितने भी नलकूप या हैण्डपम्प खोदने है उनको भी खुदवा दें। उन्होंने विद्युत एवं जलदाय विभाग के अभियन्ताओं को गर्मी के चार माह में टीम भावना से कार्य कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने 15 अप्रेल तक जलदाय विभाग के नलकूपों को विद्युत कनैक्शन से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने नहर बंदी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी के भण्डारण का बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवैध जल कनैक्शन कटाने एवं पुलिस विभाग को इसमें पूरा सहयोग देने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे गर्मी के चार महिनों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए एक प्रशासनिक अधिकारी को लगायें।

जल जीवन मिशन में एक भी गांव व ढाणी जुड़ने नहीं छूटे

          केन्द्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पोकरण विधायक के साथ बैठक कर सर्वे के दौरान जो भी ढाणी या गांव मिशन में छूट गये है उनके प्रस्ताव गम्भीरता से लेवें एवं यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गांव जल जीवन मिशन में जुड़ने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य में गति लाने पर भी विशेष जोर दिया।

जनसुनवाई से आमजन को दें राहत

          उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनावें एवं उनकों राहत देकर सुशासन का संदेश आमजन को दें। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पात्र लोगों को लाभान्वित कर उनका आर्थिक उत्थान करावें। उन्होंने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के कार्याें को समय सीमा में पूरा कराने तथा महानरेगा के कार्याें में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि वे नगरपालिका पोकरण में विकास कार्याें के सम्पादन के लिए नगर परिषद् जैसलमेर से लगाये गये कनिष्ठ अभियन्ता को सप्ताह में दो दिवस सोमवार एवं मंगलवार की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करावें।

विद्युत वॉल्टेज में लायें सुधार

          पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने पोकरण क्षेत्र के नाचना में विद्युत वॉल्टेज में सुधार लाने के साथ ही पोकरण शहर में पानी की आपूर्ति सुचारू करने पर जोर दिया। उन्होंने राठौड़ा गांव में बिजली की व्यवस्था सुचारू करने पर भी जोर दिया। उन्होंने भी आगामी गर्मी को देखते हुए पोकरण विधानसभा क्षेत्र में पानी व बिजली की आपूर्ति बेहतर रहे उसके लिए अभी से ही कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने पर जोर दिया।

          मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद् रश्मि रानी ने केन्द्रीय मंत्री को पौधा भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। बैठक में पावर पॉइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों एवं उनकी प्रगति को प्रदर्शित किया गया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी पोकरण प्रभजोतसिंह गिल, विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक भवानीसिंह तथा समाजसेवी मदनसिंह राजमथाई भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like