जैसलमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर द्वारा आमजन के हित एवं संरक्षण के लिये बनाये गये कानूनों के बारे में विधिक जानकारियां प्रदान करने के उद्देश्य से सचिव किशोर तालेपा के निर्देशन में अधिकार मित्र जगदीश कुमार द्वारा महात्मा गंाधी राजकीय विद्यालय नबंर 03 तथा अमरसागर नरेगा साईट पर रालसा के एक्शन प्लान एवं संविधान में वर्णित कर्तव्यों की पालना के प्रति जागरूक करते हुए विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर जल संरक्षण के उपायों एवं महत्व को बताते हुए सरल भाषा में सारगर्भित जानकारियां प्रदान कर विद्यार्थियों एवं आमजन को जल संरक्षण के लिए जन जागरूक किया।
इस दौरान अधिकार मित्र ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जैसलमेर जैसे मरूप्रदेश में आमतौर पर पानी की कमी रहती है और आने वाले भीषण गर्मी के दिनों में पानी की कमी हो सकती है इसलिए हम सबका का यह दायित्व है कि पीने योग्य पानी को व्यर्थ खराब न होने दे व नालियों में न बहने दें, इसलिए हम सभी इसके महत्व को समझें।
इस मौके पर उन्हांेने विद्याथियों से अपील की कि जहां कहीं भी व्यर्थ पानी बहता हुए देखें तो टैप को बंद कर दे तथा पानी का मितव्ययता से इस्तेमाल कर पानी का बेहतरीन ढंग से संरक्षण किया जा सकता है। इस दिशा में यदि विद्यार्थी इस एक अच्छी आदत को अपनाकर उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करेंगे तो यह संदेश द्रुत गति से आमजन में प्रसारित होगा जिससे आज के विश्व जल संरक्षण दिवस के उद्देश्य को सार्थकता में सिद्ध किया जा सकेगा। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य संजय चूरा और अध्यापक भीमसिंह ने सहयोग प्रदान किया।