जैसलमेर। टीबी मुक्त ग्रामपंचायत के अन्तर्गत मंगलवार को जिला क्षय निवारण केन्द्र जैसलमेर से डॉ. स्वप्निल राजवंशी, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टीबी जागरूकता के लिए विशेष वाहन (टेैक्सी-माइक) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस दौरान टैक्सी-माईक द्वारा शहरी क्षेत्र, कॉलोनीयों व कच्ची बस्तियों में टीबी रोग की रोकथाम जांच व इलाज के बारे में प्रचार-प्रसार व पेम्पलेट वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में डॉ स्वप्निल राजवंशी, जिला क्षय रोग अधिकारी, रधुवीरसिंह, भंवराराम, जितेन्द्र हर्ष, इस्लाम भाटी, राहुल व्यास, सुशील खत्री, श्रीमति निशात परवीन, श्रीमति चनणी चौधरी, शीला कुमारी, संजना सैनी तथा मंयक पुरोहित इत्यादि स्टाफ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया व सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया।