जैसलमेर । जैसलमेर जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में मनाये जा रहे उपभोक्ता सप्ताह के तहत शनिवार को विभागीय टीम द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर पहुंच कर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।
जिला रसद अधिकारी श्री रामसिंह मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में 15 से 21 मार्च तक उपभोक्ता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत 15 मार्च, 2025 को विश्व उपभोक्ता दिवस पर राजस्थान इंटरनेशनल सेण्टर में आयोजित होने वाले उपभोक्ता सप्ताह समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम का विभागीय यू-ट्यूब चेनल Rajconsumer पर सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जिले में उपभोक्ता जागरूकता को लेकर विभागीय टीम ने प्रवर्तन निरीक्षक खेतेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर स्थित उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताओं से रूबरू होकर उन्हें जागरूक किया।
इस दौरान गजेन्द्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर, सावंलसिंह, उचित मूल्य दुकानदार व हुसेन खान, उचित मूल्य दुकानदार सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।