जैसलमेर। जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्ंथान, गॉधी कॉलोनी, जैसलमेर में रोजगार सहायता शिविर का आय किया गया।
शिविर में जिला रोजगार अधिकारी, श्री भवानी प्रताप चारण ने प्रारम्भ में रोजगार सहायता शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला एवं बेरोजगार आशार्थियों को कम्पनियांे के नियोक्ता से रूबरू करवाया। साथ ही उन्होने आशार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसरों का लाभ उठाने एवं अपनी योग्यता एवं क्षमताओं का भरपुर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होने बताया कि इस शिविर में 286 आशार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 104 आशार्थियों का कम्पनियों के द्वारा प्रारम्भिक चयन किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर के उपनिदेशक श्री मनमोहन चौहान ने शिविर में युवाओं को प्रधानमंत्री इटर्नशिप स्कीम की जानकारी प्रदान की।
भारतीय जीवन बीमा, एस. आई. एस. सैक्युरिटी कम्पनी, प्रिसिपल सैक्युरिटी कम्पनी,एस. बी. बाई. आर. सेटी, चैतन्या इडिया फिन क्रेडिट प्रा. लि., प्रमेरिका लाई इन्स्योरेंस, जैसलमेर इत्यादि कम्पनियों ने इस शिविर में भाग लेकर बेरोजगारो को रोजगार प्रदान किया।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद मीणा, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी, मकबूल खान, समूह अनूदेशक, नीरज कुमार मीणा, सहायक प्रोग्रामर, अतुल कुमार सुथार, भवानी दान, सुजान सिंह भाटी, सुरेन्द्र कुमार एवं विक्रम कुमावत उपस्थित रहे। साथ ही जिला रोजगार अधिकारी श्री भवानी प्रताप चारण ने आगुन्तक अतिथि, बेरोजगार आशार्थियों एवं कम्पनियों का आभार व्यक्त किया।