(mohsina bano)
जैसलमेर| जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा.निर्देशों की अनुपालन में अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक लोक सेवाएँ जैसलमेर सक्षम गोयल ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉकों में 17 मार्च को प्रातः 10 बजे से अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोजित अटल जन सेवा शिविरों एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल के लंबित एवं असंतुष्ट प्रकरणों को चिन्हित कर जनसुनवाई में उसकी समस्या का निराकरण करने का समुचित प्रयास किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में परिवादियों को पूर्व में ही फोन से वार्ताए मैसेज या अन्य माध्यम से सूचित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अटल जन सेवा शिविरों में प्राप्त सभी प्रकरणों को तीन दिवस के भीतर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निर्धारित ईवेंट में दर्ज करवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ने बताया कि अटल जनसेवा शिविरों में उपखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है, अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।