जैसलमेर । उपखण्ड अधिकारी (रिटर्निंग अधिकारी) जैसलमेर सक्षम गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रिन्टए इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित व प्रकाशित निर्वाचन प्रक्रिया सें संबंधित समाचारों की मॉनिटरिंग किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होंनेे कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग एवं भारत निर्वाचन आयोग की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों सहित लोकसभा और राज्य विधानसभा से संबंधित चुनावी प्रक्रिया के बारे में जन संचार माध्यमों में भ्रामक अथवा गलत खबरोंए सूचनाओंए फेक न्यूज के प्रसारण को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया आमजन तक अपनी बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है, किन्तु इसका दुरूपयोग भी उतना ही आसान है। उन्होंने गैर चुनाव अवधि में भी प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं विशेष रूप से सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचारों की सतत् रूप से मॉनिटरिंग करने, मिथ्या सूचनाओं की त्वरित गति से पहचान व जांच एवं समयबद्ध रूप से प्रतिक्रिया दिये जाने के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को नियमित रूप से सक्रिय रहने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रसारित चुनाव संबंधी सूचनाओं की मॉनिटरिंग एवं कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक छह सदस्सीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति गठित की है। उन्होंने जिले में विभिन्न मीडिया माध्यमों यथा समाचार पत्र-पत्रिकाआ,ें समाचार चैनल और सोशल मीडिया की नियमित रूप से प्रभावी निगरानी की जाए। इसके लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन समिति डीएमसीएमसी सक्रिय रहकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया माध्यमों पर निर्वाचन आयोग और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में प्रकाशित अथवा प्रसारित संवेदनशील खबर और सूचना विशेष पर नजर रखे। किसी भ्रामक, गलत अथवा संदेहास्पद सूचना के प्रकाशन पर त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित विभाग अथवा शाखा से उसका तथ्यात्मक विवरण प्राप्त कर सही जानकारी एवं तथ्य सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किए जाने के निर्देश दिये।
उपखण्ड अधिकारी ने समिति को अधिक सजग और सक्रिय रहकर मीडिया में प्रसारित चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी सूचनाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला समिति को स्थानीय स्तर पर प्रकाशित अथवा प्रसारित हुई फेक न्यूज तथा उसके विषय में की गई कार्यवाही के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिये। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक श्रीमती जयश्री, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रवीण प्रकाश चौहान, तहसीलदार चुनाव शाखा सत्यप्रकाश खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।