(mohsina bano)
जैसलमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के आम जन के हित एवं संरक्षण के लिये बनाये गये कानूनों के बारे में विधिक जानकारियां प्रदान करने के उद्देश्य से सचिव किशोर तालेपा की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में लगभग 50 कालबेलिया समुदाय के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे। जिसमंे मुख्य रूप से इन समुदाय के लोगों ने जाहिर किया कि उनके पास जैसलमेर में रहने का कोई स्थाई निवास नहीं है व न ही उनके लिए कोई मूलभूत सुविधाएं है और आज भी उक्त समुदाय के लोगों के पास न तो कोई जाति प्रमाण पत्र है और न ही मूल निवास है। इस विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को कालबेलिया समुदाय द्वारा इसके अलग-अलग प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें मूलभूत सुविधाओं को दिलवाए जाने व स्थाई निवास के लिए मूल सागर में कॉलोनी दिए जाने बाबत प्रार्थना पत्र पेश किया व कम से कम 23 व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास नहीं है, भैंसी देवी सपेरा ने इन महिलाओं को एकत्रित कर उनकी समस्याएं इस शिविर में रखी।
शिविर के दौरान उपस्थित कालबेलिया लोगों से वार्ता से पता लगा कि कालबेलिया समाज के लोग घुम्मक्कड जाति के रूप मंे गांवों के बाहर निवास करते आए हैं इनके पास मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। जिप्सी पिपल्स के नाम से प्रसिद्ध ये लोग गाने बजाने व