(mohsina bano)
जैसलमेर । शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का विधिवत उद्घाटन जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, डीआईजी बीएसएफ नॉर्थ योगेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम परसाराम और अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद डॉ. राजीव लोचन शर्मा ने फीता काटकर किया।
जिला प्रमुख सोलंकी और अन्य अतिथियों ने मेले का अवलोकन कर मरीजों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से किए गए उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह मेला लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
प्रधान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. चंपा सोलंकी ने मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जोधपुर संभाग के वरिष्ठ आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी और योग विशेषज्ञों द्वारा पंचकर्म, काय चिकित्सा, स्त्री रोग, शल्य व अग्निकर्म चिकित्सा सेवाएं दी गईं।
उप निदेशक डॉ. तांबूल राम जुईया ने बताया कि मेले में 0 से 12 वर्ष के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्वर्णप्राशन कराया गया। साथ ही, यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा हिजामा (कपिंग) थैरेपी भी की जा रही है। इस दौरान होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
सह-नोडल अधिकारी डॉ. तांबूल ने बताया कि यह मेला 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा, जहां सभी प्रकार के चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।