(mohsina bano)
जैसलमेर। राजस्थान वित्त निगम के प्रबंध निदेशक हरि मोहन मीना (आईएएस) की अध्यक्षता में 28 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला उद्योग केंद्र, जैसलमेर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान वित्त निगम, जोधपुर शाखा के उप महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि बैठक में होटल ऋण योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके तहत जैसलमेर के होटल व्यवसायियों और उद्योगपतियों से चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी होटल व्यवसायियों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया कि वे इस बैठक में नियत समय पर अधिकाधिक संख्या में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।