जैसलमेर। जिला परिषद जैसलमेर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने शुक्रवार को पंचायत समिति फतेहगढ का बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। एवं संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता चौधरी ने पंचायत समिति परिसर की सभी शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों के कार्य की जानकारी प्राप्त कर जांच की। साथ ही, विकास अधिकारी के कक्ष में पंचायत समिति की सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। उन्होंने सांसद व विधायक मद में अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाकर समायोजन करवाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत लक्ष्यानुसार स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत फतेहगढ में की जा रही साफ-सफाई का अवलोकन कर अनवरत रखने एवं पुराना कचरा (Legacy Waste) चिन्हित कर हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों के निर्देश दिये। साथ ही, पंचायत समिति के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करवाए जाने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी श्री कैलाश कुमार, जिला परिषद अधिशाषी अभियंता श्री छगनाराम बरायच, सहायक अभियंता श्री मनीष मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री हरिसिंह देथा, श्री मेहराराम और सहायक विकास अधिकारी श्री रासाराम सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।