जैसलमेर। आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई और उनके शीघ्र समाधान के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जैसलमेर की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, कई मामलों में कार्रवाई करते हुए उन्होंने मौके पर ही पीड़ितों को राहत भी दिलाई।
जिला कलक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुसार आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ नियमित रूप से सुनें और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कर परिवादियों को राहत दिलाएं। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी फरियादियों को विश्वास दिलाया की उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।जनसुनवाई में लोगों ने पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य आमजन से जुड़ी समस्याएं रखी।
फार्मर रजिस्ट्री शिविर का किया अवलोकन
इस दौरान जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह ने फतेहगढ़ में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन का कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित किसानों से बातचीत कर डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई न हो।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में किसानों को 11 अंकों का यूनिक आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। जिससे वह फसल बीमा, सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकेंगे।
उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह ने उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय, फतेहगढ़ पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और भवन की स्थिति के साथ ही कार्यालय की साफ सफाई की बारीकी से जांच पड़ताल की। एवं संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने पर भी विशेष जोर दिया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीमती शिवा जोशी, विकास अधिकारी श्री कैलाश कुमार, तहसीलदार श्री शिव प्रसाद शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।