जैसलमेर। आगामी 9 फरवरी से 12 फरवरी तक जैसलमेर में देशभर में प्रसिद्ध मरू महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। पोकरण में भी 9 फरवरी को यह महोत्सव आयोजित होगा।
महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें मरूश्री, मिस मूमल, मिसेज जैसलमेर, साफा बांध, मूमल-महेन्द्रा, मूंछ प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन 7 फरवरी तक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर में दिए जा सकते हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह है कि वे निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र जमा करें।