जैसलमेर, 5 फरवरी से भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत जैसलमेर जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान प्रारंभ होगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट आईडी प्रदान की जाएगी। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान के दौरान पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें और किसानों की फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार ने बताया कि किसानों को फार्मर आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों में यह आईडी बनाई जाएगी। इसके माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलेगा।
5 से 7 फरवरी तक इन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे:
अमरसागर (जैसलमेर), फतेहगढ़ (फतेहगढ़), सम (सम), सोनू (रामगढ़), गोमट (पोकरण), भणियांणा (भणियांणा), फलसूंड (फलसूंड)। (mohsina bano)