निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यकार्यकारी एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप सुनीता चौधरी ने आदेश जारी कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए और विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया। उनके सहयोग के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारम्भिक), आयुक्त नगरपरिषद्, निर्वाचन शाखा, स्वी समन्वयक और जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी जैसलमेर को जोड़ा गया है।
उन्होंने सभी सहयोगी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करें।