GMCH STORIES

जैसलमेर- मुख्य मंत्री रोजगार उत्सव का हुआ आयोजन

( Read 1098 Times)

12 Jan 25
Share |
Print This Page
जैसलमेर- मुख्य मंत्री रोजगार उत्सव का हुआ आयोजन

जैसलमेर । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय चतुर्थ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव समारोह में 13 हजार से अधिक नव नियुक्त कार्मिकों (कर्मयोगियों) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने समारोह में 31 हजार करोड़ रुपये के 76 हजार से अधिक विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअली जिलों से जुड़े एवं समारोह को सम्बोधित किया व नवनियुक्त कर्मयोगियों से संवाद किया एवं उन्हें नौकरी पाने पर बधाई दी।

       जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कर्ष जैनभवन जैसलमेर में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर प्रताप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, कोषाधिकारी देरावरसिंह राठौड़, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान, जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले में नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित थे।

       110 नव नियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र

        मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने प्रतिकात्मक रुप से नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकार नेहा व्यास, लता खत्री, सुनील, प्रेमंिसंह व तुषार छंगाणी को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। वहीं पुलिस विभाग के कांस्टेबल महिपाल, नैनाराम, सीताराम तथा चिकित्सा विभाग में नव नियुक्त कार्मिक खेतसिंह एवं कोमल विश्नोई को नियुक्ति पत्र एवं वैलकम किट प्रदान किए। इस प्रकार जिले में नव नियुक्त 58 कनिष्ठ लेखाकार, 32 कान्सटेबल एवं 20 चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्राप्त होने का सुअवसर मिला।

        ईमानदारी से करें कार्य

        जैसलमेर विधायक श्री भाटी ने राजकीय सेवा में नव नियुक्त सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है एवं उसी का परिणाम हैं कि युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने नव नियुक्ति कार्मिकों को सीख दी कि वे अपने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ राजकीय कार्यो का सम्पादन कर आमजन को राहत दें। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले को एक साथ 58 कनिष्ठ लेखाकार एवं अन्य कार्मिक मिलने से विभागों के राज कार्य में गति आएगी। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के लिए दोहरी खुशी का दिवस हैं कि उन्हें स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उन्हें यह तोहफा मिला है।

        समारोह में अतिथियों ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्वा सहित स्मरण किया। समारोह में अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। समारोह के अंत में कोषाधिकारी देरावर सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

        समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांदू, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंकर सिंह उदावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा, अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती जयश्री, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं नरेन्द्र केवलिया ने किया।    


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like