जैसलमेर | राष्ट्रीय सड़ंक सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन अधिकारी कैलाश शर्मा द्वारा मंगलवार को पी.एम.श्री. केन्दीय विद्यालय, पोकरण में पी.पी.टी के माध्यम से सडक सुरक्षा की जानकारी दी गई व विधार्थिओं तथा कार्मिको ने सडक सुरक्षा कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया तथा सडक सुरक्षा प्रष्नोन्तरी का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम तीन विधार्थिओं को पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कार्यालय में आए लाईसेंस बनवाने वाले अभ्यार्थियों को सडक सुरक्षा से संबधित विडियों दिखाए गए।