जैसलमेर 02 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय पोकरण में पीपीटी के माध्यम से कैलाश शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रजेंटेशन दिया गया। इसके बाद सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में महाविद्यालय के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं को हेलमेट और अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान रमेश दर्जी, परिवहन निरीक्षक ने पोकरण रामदेवरा रोड पर धीमी गति के वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए और बिना हेलमेट वाहन चालकों को समझाइश दी।