जैसलमेर, 19 दिसंबर। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर 20 और 21 दिसंबर को 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक आयोजित होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी 20 दिसंबर को जैसलमेर पहुंचेंगे। वे 21 दिसंबर को प्रातः जैसलमेर से प्रस्थान करेंगे। अपने प्रवास के दौरान, श्री चौधरी 20 दिसंबर को प्री-बजट बैठक और 21 दिसंबर को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे।