GMCH STORIES

राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रमों का हुआ आगाज

( Read 332 Times)

12 Dec 24
Share |
Print This Page
राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रमों का हुआ आगाज

जैसलमेर । राज्य सरकार की प्रथम वर्ष गांठ के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों का गुरूवार को आगाज हुआ। प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत की मौजूदगी में  प्रथम दिन युवा सम्मेलन और मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित हुआ। वहीं जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी और जिले की एक की उपलब्धियों पर आधारित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस दौरान जिले के पंच गौरव का भी शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत] विधायक छोटू सिंह भाटी] जिला प्रमुख प्रताप सिंह] जिला कलेक्टर प्रतापसिंह] पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार चौधरी] समाज सेवी चन्द्रप्रकाश शारदा ने जिले के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 68 कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन] गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में गत एक वर्ष में विकास के नए आयाम स्थापित  किए हैं , जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन लाभान्वित हो रहा हैA

प्रभारी मंत्री कुमावत ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्ध्यिं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा विकसित राजस्थान की दिशा में सार्थक प्रयास किये जा रहे है। रोजगार उत्सव के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति प्रदान कर सौगात प्रदान की गई है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया।

इस मौके पर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के मार्फत किसान, युवा, महिला, आदि समस्त वर्गों को राहत प्रदान की गई है। जैसलमेर जिला सौर उर्जा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर आने जा रहा है। साथ ही सभी क्षेत्रों में जिला द्रुत गति से विकास की ओर अग्रसर है। 

मुख्यमंत्री ने किया संवाद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा संगणक पद पर नवनियुक्त हस्मिता भाटिया से विडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। भाटिया द्वारा नियुक्ति देने पर सरकार का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री द्वारा निष्ठा पूर्वक राज्य सेवक के रूप कार्य करने की बात कही तथा जिले के सभी नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई

 

 37 होनहारों को बांटे टेबलेट

कार्यक्रम के दौरान जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8वीं, 10वीं तथा 12वीं के होनहार बालकों को राज्य सरकार की तरफ से अत्याधुनिक तकनीक के टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 37 होनहार विद्यार्थियों को टेबलेट से लांभावित किया गया। इसके साथ निशुल्क साइकिल वितरण योजना का भी आगाज किया गया। जिले में कुल 332 छात्रों को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 3160 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा। इस दौरान व्यवसायिक शिक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को ब्यूटी एण्ड वेलनेस किट, हेल्थ केयर किट, ऑटोमोटिव किट, इलेक्ट्रोनिक एण्ड हार्डवेयर किट का भी वितरण किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुनीता चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन नरेन्द्र पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, पंचायत समिति सम प्रधान तनेसिंह सौढ़ा, महंत बाल भारती, समाजसेवी चंद्र प्रकाश शारदा,, अरुण पुरोहित, कवराजसिंह चौहान, गेमरसिंह, सवाईसिंह गोगली, ओम सेवक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंकरसिंह उदावत, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like