जैसलमेर। राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर जिला स्तर पर गड़सीसर चौराहा पर रन फॉर विकसित राजस्थान’’ का शानदार आयोजन हुआ। जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन] गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने विकसित राजस्थान दौड़ को गड़सीसर चौराहा से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी] जिला कलक्टर प्रताप सिंह] जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी] समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा] अरुण पुरोहित] कंवराजसिंह चौहान के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी] अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन नरेन्द्र पुरोहित] अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार] अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत] आयुक्त नगरपरिषद लजपाल सिंह सोढ़ा] मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंकर सिंह उदावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी छात्र-छात्राए] स्काउट] एएनएम प्रशिक्षणार्थी] बॉस्केटबाल खिलाड़ी एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी दौड़ लगाई।
रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ गड़सीसर चौराहा से रवाना होती हुई गर्ल्स स्कूल] नीरज बस स्टैण्ड चौराहा] पूनम स्टेडियम के आगे से गुजरती हुई हनुमान चौराहा पर पहुंची। यहां पर जिला प्रभारी मंत्री श्री कुमावत] जैसलमेर विधायक श्री भाटी] जिला कलक्टर] पुलिस अधीक्षक ने विजेता धावकों को पुरस्कार प्रदान किए। दौड़ में बालिका वर्ग में धनेश्वरी प्रथम स्थान] हबारी ने द्वितीय स्थान एवं वैष्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में शैलेश कुमार प्रथम] अजय गवारिया द्वितीय एवं पृथ्वीराज सिंह खिची तृतीय स्थान पर रहे। खेल अधिकारी राकेश विश्नाई ने रन फॉर विकसित राजस्थान के लिये पूरा सहयोग प्रदान किया।