जैसलमेर, जिले में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान का आगाज 15 नवम्बर, शुक्रवार से किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह उत्कर्ष जैनभवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे से होगा।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर जिला स्तरीय समारोह के सुचारु संचालन के लिए अलग-अलग दायित्व के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांदू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ राधेराम रेवाड़, अधिशाषी अभियंता, जिला परिषद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, टैंट फर्नीचर, माईक,एईडी वॉल मय फ्लैक्स, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं अल्पाहार आदि व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री के मुख्य समारोह का लाईव टेलीकास्ट किया जाएगा। इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भी विडियोकॉन्फें्रसिंग के जरिये जुड़ेगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के अलावा जनजाति समुदाय के लोगों को आमन्त्रित किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 02 अक्टूबर को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारम्भ करने की घोषणा की थी। जिसका मुख्य उद्वेश्य जनजाति बाहुल्यता वाले गांवों व आशान्वित जिलों में 17 जिलों के 25 ईन्टरवेन्शन्स का क्रियान्वयन किया जाना है। उक्त योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये जनजाति कार्य मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।